Breaking
29 Jan 2026, Thu

kalchakranews24 ग्राम श्यामनगर में भव्य हिन्दू सम्मेलन, हनुमान चालीसा वर्षगांठ एवं ऐतिहासिक पुस्तक का विमोचन सम्पन्न

रानुप्रिया(रायपुर): ग्राम श्यामनगर में हिन्दू सम्मेलन, हनुमान चालीसा वर्षगांठ तथा “श्यामनगर की गौरवशाली इतिहास” पुस्तक के विमोचन का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन श्रद्धा, आस्था और सांस्कृतिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं धार्मिक अनुष्ठान से की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती इंद्राणी नेहरू साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मुन्नालाल देवदास ने की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चंद्रशेखर नागेश, जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गरियाबंद रहे। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती विनीता शर्मा, जिला संयोजिका मातृशक्ति विश्व हिन्दू परिषद गरियाबंद एवं प्रेमलाल साहू, जिला संघ चालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में करपुरेश्वर मानस मंडली, कोपरा द्वारा सुमधुर रामकथा एवं भजन प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। वहीं दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया और आयोजन का विशेष आकर्षण रहा।
मुख्य वक्ता चंद्रशेखर नागेश ने अपने उद्बोधन में सनातन संस्कृति, हिन्दू समाज की एकता, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र निर्माण में सांस्कृतिक मूल्यों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपने इतिहास, संस्कार और सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती इंद्राणी नेहरू साहू ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि श्यामनगर जैसे ग्रामों में आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने ग्राम के गौरवशाली इतिहास को पुस्तक के रूप में संरक्षित करने के प्रयास की सराहना की।
श्रीमती विनीता शर्मा ने पंच परिवर्तन विषय पर अपने उद्बोधन में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्यों एवं नागरिक कर्तव्यों को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुन्नालाल देवदास ने ग्राम श्यामनगर के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस इतिहास को पुस्तक के रूप में संजोना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

कार्यक्रम के दौरान “ग्राम श्यामनगर की गौरवशाली इतिहास” पुस्तक का विधिवत विमोचन किया गया। इस पुस्तक में ग्राम श्यामनगर के नामकरण, भूमि व्यवस्था, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान,बिजली ,पानी,स्कूल स्थापना, सामाजिक-सांस्कृतिक परंपराओं एवं विकास यात्रा को क्रमबद्ध रूप से संकलित किया गया है। इसमें ग्राम के प्राचीन इतिहास, जनप्रतिनिधित्व, कृषि एवं व्यावसायिक परंपराएं, धार्मिक आस्थाएं तथा विभिन्न कालखंडों की महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख है। साथ ही पुस्तक में ग्राम के विकास कार्यों एवं आयोजनों से जुड़े दुर्लभ छायाचित्र भी शामिल किए गए हैं, जिससे यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रामाणिक ऐतिहासिक दस्तावेज बनेगी। पुस्तक के संपादक डॉ. मुन्नालाल देवदास एवं सह-संपादक पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू हैं।

उल्लेखनीय है कि ग्राम श्यामनगर में विगत दो वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की परंपरा निरंतर चल रही है, जो ग्राम के विभिन्न मंदिरों में क्रमवार आयोजित होती है। इस आयोजन के माध्यम से ग्रामवासी प्रति सप्ताह एकत्रित होकर सामूहिक आरती करते हैं। विशेष बात यह है कि प्रसादी वितरण का दायित्व उन परिवारों द्वारा लिया जाता है, जिनके यहां कोई शुभ कार्य-जैसे जन्मोत्सव या विवाह संस्कार-संपन्न हुआ होता है। प्रसादी देने को लेकर ग्रामवासियों में इतना उत्साह रहता है कि पाँच–छह सप्ताह पूर्व ही बारी दर्ज हो जाती है।

इस अवसर पर ग्राम के उन प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया, जिन्होंने श्यामनगर के इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कर पुस्तक लेखन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर भारत माता की सामूहिक आरती सम्पन्न हुई, जिसके पश्चात उपस्थित जनसमूह को प्रसादी वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, कोमल साहू, श्यामसुंदर साहू, लक्ष्मी नारायण सेन, ओमकार साहू, ओमप्रकाश यादव, जय प्रकाश साहू, माणिक साहू, जितेंद्र साहू, चितरंजन साहू, टोकेश साहू, भोपेन्द्र साहू, दशरथ वर्मा, धर्मेंद्र साहू, विपिन साहू, हरिशंकर निषाद, चुम्मन साहू, ज्ञानचंद साहू, समर, समीर साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *