रानुप्रिया(रायपुर): राजिम- गरियाबंद जिले के कलेक्टर जिलाधीश भगवान सिंह उइके को शिक्षा विभाग के व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा द्वारा स्वरचित सद्द प्रकाशित काव्य संग्रह ‘ओ मेरी पाठशाला’ भेंट की गई। इस अवसर पर कलेक्टर उइके ने पुस्तक की सराहना करते हुए इसे एक सराहनीय साहित्यिक पहल बताया और शिक्षकों को ऐसे ही शिक्षण के साथ-साथ कला व साहित्य क्षेत्रों में भी रचनात्मक कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। गौरतलब है कि विद्यालय पर आधारित इस काव्य संग्रह का विमोचन छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा के करकमलों से किया गया था। ‘ओ मेरी पाठशाला’ काव्य संग्रह में विद्यालय जीवन की स्मृतियाँ जैसे चाक, ब्लैकबोर्ड, टाट-पट्टी, बच्चों की शरारतें, घंटी की आवाज और शिक्षकों के मार्गदर्शन को सुंदरता से संजोया गया है। यह पुस्तक शिक्षक जीवन के अनुभवों का संवेदनशील चित्रण है। यह 61 कविताओं का संग्रह न केवल शिक्षकों और छात्रों के बीच भावनात्मक संबंध को उजागर करता है, बल्कि साहित्यिक दृष्टि से एक नया प्रयोग भी प्रस्तुत करता है। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों में प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी , व्याख्याता अभिषेक गोलछा, जयप्रकाश देवांगन,राजेश रात्रे,लोकेश्वर सोनवानी ने व्याख्याता शर्मा को बधाई देते हुए इसे शिक्षा और साहित्य के संगम का अद्वितीय उदाहरण बताया।

ताज़ी, हेल्दी, स्वादिष्ट केक आपके खुशियों के अवसर पर आर्डर करें… 8817778421
