रानुप्रिया(रायपुर):- 7 जनवरी को साहू समाज की कुल देवी भक्त माता राजिम की जयंती को भव्य रूप से मनाने की तैयारियों को लेकर आज राजिम के रेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 7 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को बेहतर कैसे किया जाए इसको लेकर सभी से विचार विमर्श किया गया, साथ ही सुबह निकाली जाने वाली भव्य बाइक रैली एवं जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
वही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 7 जनवरी को लेकर मंच व भोजन व्यवस्था व बाहर से आने वाले लोगों की बैठक व्यवस्था को लेकर बात रखी…
वही राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि 7 जनवरी को लेकर भब्य रथ पूरे जिले में भ्रमण को लेकर कार्ययोजना बनाकर बेहतर कार्यक्रम करने की बात पर जोर डाला…
जिला अध्यक्ष साहू संघ प्रवीण साहू ने आगामी 7 जनवरी को होने वाले भक्त माता राजिम जयंती समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि यह आयोजन में पूरी ताकत झोकते हुए बेहतर कार्यक्रम करने की हम सभी की मंशा हो जिससे साहू समाज का गौरव एवं लोगो के प्रति विश्वास बढ़े – तैयारी बैठक में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती साधना साहू, डॉ सुनील साहू प्रदेश संगठन सचिव, राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, गरियाबंद जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू, जिला उपाध्यक्ष देवराज साहू एवं जिला महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, कुंजन साहू, जगदीश साहू तहसील अध्यक्ष राजिम, तहसील उपाध्यक्ष टिकेश्वरी साहू, फिंगेश्वर तहसील अध्यक्ष खोमन साहू, छुरा तहसील आदि महेंद्र साहू रामकुमार साहू, रामकुमार साहू नगर अध्यक्ष, रूपसिंग साहू, वीरेंद्र साहू, सोमप्रकाश साहू राजेश साहू, शेखर साहू ,मोमीन साहू, कमलेश साहू, हरीश साहू, डॉ ओमकार साहू, चंदन साहू, तामेश्वर साहू, अशवनी साहू, नोखे साहू, भोले साहू, परिक्षेत्र साहू समाज नवापारा से अध्यक्ष रमेश साहू, रविशंकर साहू, राजू तेली, आलोक साहू उपाध्यक्ष राजिम भक्तिन माता समिति, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवापारा सुरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष प्रतीक साहू, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवापारा डिगेश्वर साहू, सचिव कोमल साहू, तहसील साहू संघ से मोहन साहू सचिव, तुकेश साहू, चंद्रहास साहू सहित समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में जयंती कार्यक्रम को भव्य, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बनाने के लिए जिम्मेदारियां तय की गईं तथा अधिक से अधिक समाजजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने भक्त माता राजिम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में एकता व संगठन को मजबूत करने की अपील की।
इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..



