Breaking
29 Jan 2026, Thu

kalchakranews24 कसेरु में विधायक रोहित साहू की घोषणा, शीतला मंदिर को मिलेगी 15 लाख की सौगात

रानुप्रिया(रायपुर):- समीपस्थ ग्राम कसेरु में ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह श्रद्धा, भक्ति और सनातन संस्कृति की दिव्य अनुभूति से सराबोर रहा। इस पावन आयोजन के प्रवचनकर्ता पंडित लक्ष्मणेश्वर प्रसाद तिवारी के मुखारविंद से प्रवाहित हो रही श्रीमद् भागवत कथा ने श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और जीवन-मूल्यों का अमृत प्रदान किया।
विधायक रोहित साहू का हुआ जोशीला स्वागत..
श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल होने पहुंचे राजिम विधायक रोहित साहू का ग्राम कसेरु में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों और आयोजन समिति द्वारा ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया गया।
विधायक साहू के आगमन पर ढोल-नगाड़ों, गाजे-बाजे, आतिशबाजी और पारंपरिक राउत नाचा के साथ पूरे ग्राम में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। बस स्टैंड से लेकर भागवत कथा स्थल तक उन्हें श्रद्धा, सम्मान और भक्ति भाव से परिपूर्ण वातावरण में जुलूस के रूप में ले जाया गया, जहां ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया।
धर्मसभा में शामिल होकर लिया संतों का आशीर्वाद
यज्ञ स्थल पहुंचकर विधायक रोहित साहू ने व्यासपीठ पर विराजमान पंडित लक्ष्मणेश्वर प्रसाद तिवारी से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर आध्यात्मिक लाभ लिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत लालिमा पारस ठाकुर, भाजपा महामंत्री चंद्रशेखर साहू, सुरेंद्र सोनटेके, जनपद उपाध्यक्ष लेखराम साहू, मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, अमित बखरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
विधायक रोहित साहू का संतुलित एवं धर्मपरक उद्बोधन

आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात विधायक रोहित साहू ने अपने संतुलित, श्रद्धा और आध्यात्मिक भाव से परिपूर्ण उद्बोधन में कहा कि- आज का दिन देशवासियों के लिए अत्यंत पावन, ऐतिहासिक और दिव्य संयोग से परिपूर्ण है। जिस दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य पुनः प्रतिष्ठा हुई, उसी पावन अवसर पर हम श्रीमद् भागवत कथा के अमृत का रसपान कर रहे हैं—यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मानव जीवन को सत्य, करुणा, मर्यादा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीराम के नाम-स्मरण मात्र से जीवन के भवसागर को पार किया जा सकता है। 500 वर्षों के प्रतीक्षा के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण और प्रभु श्रीराम की पुनः प्रतिष्ठा होना हम सभी के लिए ऐतिहासिक और सौभाग्यपूर्ण क्षण है।
उन्होंने यह भी कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के जीवन में नैतिकता, सदाचार और आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत करती है तथा समाज को एकता के सूत्र में बांधती है।

इस पावन अवसर पर विधायक रोहित साहू ने ग्राम कसेरु स्थित शीतला मंदिर में 15 लाख रुपए की लागत से टीना शेड निर्माण की घोषणा कर धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति द्वारा विधायक रोहित साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *