Breaking
29 Jan 2026, Thu

kalchakranews24 विधायक रोहित साहू की अनुशंसा पर दो गाँवों में मुख्यमंत्री गौरवपथ हेतु 88.79 लाख रूपये की मिली स्वीकृति

रानुप्रिया(रायपुर): राजिम- राज्य शासन के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू की अनुशंसा पर दो गौरवपथ निर्माण हेतु 88.79 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। उक्त स्वीकृति के तहत ग्राम किरवई में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य किरवई – बेलटुकरी मार्ग से पुजेरीन दाई मंदिर तक 500 मीटर निर्माण हेतु 37.23 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत कौँदकेरा में वर्षों पुरानी मांग गणपत घर से चांगबंधा नाला तक 550 मीटर निर्माण हेतु सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 51.56 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन दोनों निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर दोनों गाँवों में हर्ष व्याप्त है तथा वहाँ के ग्रामीणों ने विधायक रोहित साहू के प्रति आभार प्रकट किया है। विधायक रोहित साहू ने भी इन दोनों निर्माण कार्यों की स्वीकृति पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के भारसाधक मंत्री विजय शर्मा का आभार प्रकट किया। विधायक रोहित साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत गांवों में सड़कों और अन्य ग्रामीण विकास कार्यों के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिली है जिससे उक्त ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगी और समग्र विकास को गति मिलेगी। यह योजना छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का एक माध्यम है। हमारी सरकार हर स्तर पर हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है, प्रदेश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहाँ पर विकास की किरणे न पहुँची हों। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राजिम विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने से अब क्षेत्रवासियों में नई उम्मीद जगी है। इस स्वीकृती पर विधायक रोहित साहू को ग्राम कौंदकेरा के बाबूलाल साहू, नेमन साहू, नंदनी ओंकार साहू, जनपद सदय रमेश्वरी कुर्रे, सरपंच राधिका मनोज यादव, मकसूदन साहू, भारत साहू, द्विजलाल साहू, चंद्रहास साहू, कृष्णा साहू, बेदराम साहू, नारायण साहू तथा ग्राम किरवई के मोती साहू, सरपंच देवकुमारी साहू, उपसरपंच भुलेश्वरी साहू, भागवत साहू, पूर्व सरपंच यथार्थ शर्मा, नारायण साहू, गौंदलाल साहू, नरेश साहू, श्यामलाल साहू, रामेश्वर ध्रुव, तुलाराम सहित ग्रामवासियों ने इस स्वीकृति पर विधायक को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *