Breaking
29 Jan 2026, Thu

पत्रकार को धमकी, रिपोर्टिंग के दौरान अवैध कब्जे को बताया था लैंड जिहाद

दुर्ग : जिले में अवैध कब्जे को लैंड जिहाद कहने पर स्थानीय पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है। इस पर बजरंग दल ने आरोपियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस निकालकर एएसपी कार्यालय का घेराव किया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि बीते दिनों करबला कमेटी द्वारा किए गए अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई हुई थी। इस कार्रवाई को सभी मीडिया ने कवरेज किया था। भिलाई के एक पत्रकार पवन केसवानी ने अपनी खबर में इस तरह हो रहे अतिक्रमण को लैंड जिहाद बोला था।

उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर कुछ विशेष संप्रदाय के लोगों ने छावनी थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही पत्रकार पवन केसवानी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसलिए ऐसा करने वाले सुहेल अहमद, मोहम्मद अकरम और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *