Breaking
29 Jan 2026, Thu

kalchakranews24 परतेवा में 31 लाख का विकास कार्यों का विधायक रोहित साहू ने किया लोकार्पण

रानुप्रिया(रायपुर):- समीपस्थ ग्राम पंचायत परतेवा में 31 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू शामिल हुए। कार्यक्रम अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष इन्द्राणी नेहरू साहू ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडिक, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सतीश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कोपरा गोपी ध्रुव, सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, नेहरू साहू,सरपंच षटकोण साहू, भाजपा मंडल महामंत्री हेमंत वर्मा, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष कार्तिक साहू, उपसरपंच मिनेन्द्र साहू आदि शामिल हुए। इस दौरान विधायक रोहित साहू तथा सभी अतिथियों ने 6.50 लाख रूपये के दो सामुदायिक भवन, 5 लाख रूपये के सीसी रोड तथा 13 लाख रूपये के टीना शेड निर्माण का लोकार्पण कर ग्रामवासियों को समर्पित किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों को शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में पहुँचने पर ग्रामवासियो ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। उपस्थित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ग्रामीण अंचल के चहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में अब विकास का पहिया गाँव गाँव में घूम रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में ही मोदी की गारंटी के ज्यादातर कामों को पूरा कर लिया है। सबका साथ-सबका प्रयास और सबका विकास के क्रम में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। आने वाले समय में विकास में और तेजी आएगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीबों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृति की गारंटी दी थी। उसे पूरा करते हुए शपथ के दूसरे ही दिन ही हमारी सरकार ने आवासहीन हितग्राहियों के आवास की स्वीकृति दी। हमारी सरकार किसान भाईयों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीद रही है। श्री रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ कर प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए भेज रही है। महतारी वंदन योजना में हम प्रदेश की 70 लाख से अधिक माता और बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए भुगतान कर रहे हैं। विधायक रोहित साहू ने जीएसटी सुधारों का भी उल्लेख किया।कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष इन्द्राणी साहू, उपाध्यक्ष सतीश यादव, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडिक सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। विधायक रोहित साहू ने दो सीसी रोड, रंगमंच और टीना शेड के लिए स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही परतेवा से लफन्दी मार्ग के लिए भी घोषणा की। जनपद अध्यक्ष इन्द्राणी साहू ने अंडरग्राउंड नाली निर्माण के लिए चार लाख तथा सीसी रोड के लिए 8 लाख रूपये देने की घोषणा की।


इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *