Breaking
29 Jan 2026, Thu

kalchakranews24 समिति के बैठक में लिया निर्णय🛕राजिम में कल्पवास 4 जनवरी से हुआ सुनिश्चित.. डा. पन्नालाल वशिष्ठ

रानुप्रिया(रायपुर):- कल्पवास आयोजन हेतु बैठक, नवापारा राजिम -श्री राधा कृष्ण मंदिर नवापारा में आज दिनांक 2 जनवरी 2026 को शाम 5:30 बजे एक आवश्यक बैठक कल्पवास आयोजन हेतु रखी गई। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने एक मत से कल्पवास प्रारंभ करने हेतु लोमस ऋषि आश्रम को उपयुक्त होना एवं साथ ही यह निर्णय भी लिया गया की 4 जनवरी 2026 से कल्पवास प्रारंभ हो रहा है, जो भी व्यक्ति कल्प वासी बनकर रहना चाह रहे हैं एक माह तक, वे अपनी सहमति और संदेश आवश्यक रूप से 9 जनवरी तक दे देवें।

इस आवश्यक बैठक में जो उपस्थित लोग थे उनमें श्री गिरधारी अग्रवाल, श्री अशोक गंगवाल, श्री गोकुल गिरी जी, महाराज डॉ रमाकांत महाराज, डॉक्टर कन्हैया महाराज, पवन यादव, जी पी आर के अंदर, महेंद्र साहू, कीरत निषाद, श्री कमलेश सिंन्हा, डॉ पन्नालाल वशिष्ठ अध्यक्ष कल्प वास समिति प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कल्पवासियों का प्रथम स्नान 4 जनवरी 2026 को प्रातः 5:00 बजे ब्रह्म मुहूर्त में होगा।


इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *