जनता ने मुझ पर विश्वास कर आशीर्वाद दिया हैं, मेरे विधान सभा में केवल विकास होगा, इसके अलावा कोई भी अवैध कृत्य बर्दास्त नहीं की जाएँगी…

मेरा उद्देश्य: क्षेत्र में खुशहाली के साथ अमन शांति का विकास है, व्यस्तता वश कार्य में कोई चुक हो तो जनता मुझे अवगत करने का अधिकार रखती है, मेरे सजग पत्रकार साथियों के खबर से मुझे संज्ञान हुआ, मैंने त्वरित एक्शन लेकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया और चेताया है, पुरे गरियाबंद जिला में अवैध रेत उत्खनन, सट्टा, जुआ, भ्रष्टाचार एवं माफिया राज बर्दास्त नहीं की जाएँगी, ऐसा हुआ तो विभागीय अधिकारी जवाबदेहि होंगे…

रायपुर-गरियाबंद: विधायक रोहित साहू भड़के, राजिम क्षेत्र में किसी भी तरह से अवैध रेत उत्खनन न हो, विधायक के नाराजगी के बाद एसडीएम, तहसीलदार और माइनिंग अधिकारी पहुंचे छापा मारने, रात भर जागकर चैन माऊंटेन मशीन सहित 9 हाइवा की बनाई गई जप्ती…

*राजिम से लगे महानदी के घाटो में लगातार अवैध रेत उत्खनन को लेकर भड़के राजिम विधायक रोहित साहू ने प्रशासनिक एवं माइनिंग अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए पुख्ता कार्रवाई करने के लिए कहा।
विधायक रोहित ने राजिम विधानसभा क्षेत्र और जिले के अधिकारियों से साफ-साफ कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नाजायज काम नही होना चाहिए। अवैध रेत उत्खनन तो बिल्कुल न हो, यदि शिकायत मिलती है तो इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। माइनिंग अधिकारी को फटकारते हुए कहा कि नदी से लगातार रेत चोरी हो रहा है और ये गरियाबंद में आराम फरमा रहे है। क्या इन्हें नही मालूम कि राजिम से लगे हुए घाटो में लगातार अवैध रेत उत्खनन हो रहा है? आखिर माइनिंग अधिकारी का काम क्या है? कहा कि नाजायज काम को वे कतई बर्दास्त नही करेंगे। यदि अधिकारी हीला-हवाला करेगा तो उन्ही के ऊपर कार्रवाई कराने के लिए हम बाध्य हो जाएंगे। जुआं, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, गांजा पर भी सख्त कार्रवाई करने के लिए उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा है।

*विधायक के कड़े रूख को देखते हुए मंगलवार को एसडीएम विशाल महाराणा, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी और गरियाबंद के माइनिंग अधिकारी रोहित साहू राजिम के बकली घाट पहुंचकर कार्रवाई करने के लिए मजबूर हुए। इस कार्रवाई में एक चैन माऊंटेन मशीन और 9 हाइवा जप्त किए, राजिम में जनचर्चा है कि जब से गरियाबंद जिले में नया माइनिंग अधिकारी के रूप में रोहित साहू आए है तब से अवैध रेत उत्खनन का काम धड़ल्ले से बढ़ गया है। अवैध रेत उत्खनन के साथ ही ओवरलोड हाइवा और जगह-जगह डंप किए जाने की शिकायत भी लगातार सामने आ रही है।
उल्लेखनीय है कि विधायक के कड़े रूख को देखते हुए पुरे गरियाबंद जिले में आगे अब अवैध रेत उत्खनन के काम पर रोक लग जाएगा। वहीं इस अवैध उत्खनन के हमारी इस खबर पर जनसेवक क्षेत्र हितैशी चिरंजीव विधायक रोहित साहू को चैनल परिवार की ओर से बधाई अदा किया गया, साथ कर्तव्य निष्ठ सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारियों को उत्भीकृष्ट कर्तव्य निर्वहन के लिए शुक्रिया अदा…
इन खबरों पर विधायक ने संज्ञान लिया, अधिकारियों को लगाया फटकार…



