Breaking
17 Jul 2025, Thu

अवैध उत्खनन में हुई कार्यवाही ९ हाईवा १ चैन माउन्टिंग जप्त.. विकास के अलावा अवैध कार्य बर्दास्त नहीं, होगी और आगे कार्यवाही-“विधायक”

*राजिम से लगे महानदी के घाटो में लगातार अवैध रेत उत्खनन को लेकर भड़के राजिम विधायक रोहित साहू ने प्रशासनिक एवं माइनिंग अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए पुख्ता कार्रवाई करने के लिए कहा।

*विधायक के कड़े रूख को देखते हुए मंगलवार को एसडीएम विशाल महाराणा, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी और गरियाबंद के माइनिंग अधिकारी रोहित साहू राजिम के बकली घाट पहुंचकर कार्रवाई करने के लिए मजबूर हुए। इस कार्रवाई में एक चैन माऊंटेन मशीन और 9 हाइवा जप्त किए, राजिम में जनचर्चा है कि जब से गरियाबंद जिले में नया माइनिंग अधिकारी के रूप में रोहित साहू आए है तब से अवैध रेत उत्खनन का काम धड़ल्ले से बढ़ गया है। अवैध रेत उत्खनन के साथ ही ओवरलोड हाइवा और जगह-जगह डंप किए जाने की शिकायत भी लगातार सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *