मुस्लिम परिवार से “मोहम्मद अयाज रजा” ने बढ़ चढ़कर साधु संतों की सेवा के लिए अपना कदम बढ़ाया…
रानुप्रिया(रायपुर):- लंबे समय से राजिम कुंभ में कल्पवास नहीं होने पर भक्तगण स्वयं के खर्च में कल्पवास करने के लिए संकल्पित हुए, इधर समाज सेवक डॉक्टर पन्नालाल वशिष्ठ के संरक्षण में साधक परिवारों ने भगवान श्री हरि राजीव लोचन के आशीर्वाद से प्रातः 5:00 बजे ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पूजन अर्चन कर कल्पवास प्रारंभ किये..

वहीं अल्पाहार… के बाद 1 महीने तक नियमित संचालन के लिए सेवादार प्रभारी भी नियुक्त किये..
संरक्षक-स्वयं डॉक्टर पन्नालाल वशिष्ठ, सचिव -कमलेश सिन्हा, महिला अध्यक्ष-श्रीमती प्रभा बांसवार, कोषाध्यक्ष-श्रीमती डा.योगिता सिन्हा, व्यवस्था-विभाग जीवन लाल सेन, रसोई प्रभार *प्रातः कालीन- डोमार विश्वकर्मा, महेंद्र साहू, *दोपहर- श्रीमती नीता गुप्ता, पद्मनी सोनकर, सेवादार उमा कंसारी किरण सोनी, हर्ष कंसारी, गीता ठाकुर, वाहन सारथी बल्लू यादव को प्रभार सौपा गया, जहां सभी एक माह के कल्पवास को भक्ति भावनापूर्वक साधना आराधना के लिए सभी ने संकल्प किया..

(कल्प वास के संरक्षक डॉक्टर पन्नालाल वशिष्ठ ने अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता देने तथा अपनी-अपनी यथासंभव मदद करने की बात कही !)
इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..



