रानुप्रिया(रायपुर):- “नवापारा एवं राजिम” देश के 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर धर्मनगरी राजिम एवं नवापारा नगर में देशभक्ति का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।

जहां एक ओर राजिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रोहित साहू ने नगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। वही नवापारा नगर में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र कुमार साहू ने हरिहर स्कूल में ध्वजारोहण किया…

*इधर दोनों विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में शानदार तरीके से मार्च पास्ट कर रहे एनसीसी कैडेटो को सलामी दिए, वही राजिम में इस दौरान छ.ग. स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष व पूर्व सांसद चंदूलाल साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक रोहित साहू नगर के हृदय स्थल पर छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जाने वाले पंडित सुंदरलाल शर्मा की प्रतिमा के समीप बेरोजगार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और महापुरुषों के योगदान को याद किया। तत्पश्चात् नगर पंचायत परिसर राजिम में तिरंगा फहराया गया, जहाँ अध्यक्ष महेश यादव, उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर सहित समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का मुख्य केंद्र रहे पुराने मेला मैदान में विधायक ने नवयुवक मंडल और बेरोज़गार संघ के संयुक्त तत्वावधान में गौरवपूर्ण ढंग से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।


पुराने मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहाँ विधायक रोहित साहू ने राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम तथा सेजेस राजिम के एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य परेड का निरीक्षण किया। कैडेट्स के सधे हुए कदमों और जय हिंद के उद्घोष के बीच विधायक ने परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक श्री साहू ने कहा कि हमारा गणतंत्र हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों का बोध भी कराता है। आज का दिन उन वीर शहीदों और संविधान निर्माताओं को नमन करने का है, जिनकी बदौलत हम एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। आज का यह दिन उन महापुरुषों को नमन करने का दिन है, जिनके बदौलत भारत गणराज्य के रूप में अस्तित्व में आया। छ.ग. स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि आज का पर्व ध्वजारोहण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है। हम सभी को मिलकर विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करना है। छत्तीसगढ़ की पावन धरा और यहाँ के मेहनती लोग देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। आइए आज हम इस तिरंगे के नीचे संकल्प लें कि हम अपने क्षेत्र और राष्ट्र की उन्नति के लिए निरंतर कार्य करेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। विधायक एवं अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।

इधर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा एवं नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष संजय हेमकुमारी साहू के नेतृत्व में नगर की शासकीय हरिहर आदर्श स्कूल में विधायक इंद्र कुमार द्वारा इस शुभ अवसर पर कबूतर उड़ा कर सबको बधाई दिया…

दोनों विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के अधिकारी और भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..



