Breaking
13 Jul 2025, Sun

kalchakranews24 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर में हुआ सफलता पूर्वक सिजेरियन प्रसव…

रानुप्रिया (रायपुर): राजिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री रोहित साहू जी के प्रयास से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर में सिजेरियन प्रसव का शुभारंभ हुआ, जिसमें श्रीमति निर्मला ध्रुव पति श्री जागेश्वर ध्रुव ग्राम गदहीडीह वार्ड नंबर 15 का सफल सिजेरियन प्रसव कराकर शुभारंभ किया गया, साथ ही श्रीमती निर्मला ध्रुव का महिला नसबंदी भी किया गया। माननीय विधायक द्वारा ओटी कक्ष का उदघाटन के पश्चात प्रसव उपरान्त जच्चा-बच्चा से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना व उपहार भेंट किये। माननीय विधायक महोदय के द्वारा ऑपरेशन कक्ष के शुभारंभ को निश्चित ही क्षेत्र की जन समुदाय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। जनसमुदाय को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा…

क्षेत्र की गर्भवती माताऐं जिनको प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव हेतु निजी चिकित्सालय जाकर मोटी रकम खर्च कर ऑपरेशन कराना पड़ता था, उनको ओटी कक्ष के शुभारंभ से निश्चित रूप से राहत मिलेगा। इस उपलब्धि हेतु क्षेत्र की जनताओं एवं अस्पताल स्टॉफ को माननीय विधायक महोदय के द्वारा बधाईयां प्रेषित किया गया। सफल ऑपरेशन हेतु अस्पताल परिवार ने जो भूमिका निभाई है उसमें विशेष रूप से डॉक्टर सोमी चन्द्राकर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजेन्द्र चौधरी निश्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. विपिन कुमार लहरे, डा. भूपेन्द्र कुर्रे, डॉ. अंकिता अग्रवाल, डॉ. अमन विश्वास, स्टॉफ नर्स – मनीषा ध्रुव, रजनी जैकब, अनिता साहू, कांति कंवर, मिथलेश ध्रुव, हेमा बघेल, प्रिया सिन्हा रंजीता साहू, विधा टाण्डेकर, पर्यवेक्षक आशा पोददार, युगल किशोर साहू ओटी टेक्निशियन, चतुर्थ श्रेणी- देवनारायण ध्रुव कौशिल्या ध्रुव का विशेष सहयोग रहा। इस शुभारंभ अवसर पर श्री जगदीश यदू, पूर्व अध्यक्ष न.पं. फिंगेश्वर, चन्द्रशेखर साहू पूर्व सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद, राजू साहू उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, सदस्य जीवन दीप समिति मोती निषाद, ओमप्रकाश साहू, सीमा ठाकुर, प्रेमलाल टोण्डर, श्रीमती संतोषी श्रीवास्तव, गजेश्वर सिन्हा, टिकेश साहू, गजेन्द्र निषाद एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। ऑपरेशन कक्ष के सफल संचालन तैयारी में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. व्ही.के. हिरौंदिया ने बताया कि ऑपरेशन कक्ष के शुभारंभ होने से सिजेरियन प्रसव का लाभ क्षेत्र की जनताओं को मिलेगा यह हम सब के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में निश्चित रूप से हमें एक और उपलब्धि मिल गई। इस हेतु डॉ. हिरौंदिया जी ने माननीय विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद डॉ. यू.एस. नवरत्न एवं पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद डॉ. गार्गी यदु पाल के द्वारा इस उपलब्धि हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को शुभकामनाएं व बधाईयां प्रेषित किया गया। इस अवसर पर विभाग से बीपीएम सौरभ विरमानी, बीईटीओ योगेश पराना, सहा.ग्रेड 02 उत्तम कुमार साहू, उदित कुमार ध्रुव, योगानंद चक्रधारी, खोमेश्वर साहू लोकनाथ साहू, विजय चेलक, प्रकाश साहू, सपना डे, चंचल गोस्वामी एवं समस्त अस्पताल स्टॉफ उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *