Breaking
29 Jan 2026, Thu

kalchakranews24 ग्राम जेन्जरा में संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन

रानुप्रिया(रायपुर):- ग्राम जेन्जरा में साहू परिवार के सौजन्य से आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हो रहा है। कथा के अष्टम दिवस पर कथा व्यास आचार्य पं. वेदप्रकाश पांडेय जी के श्रीमुख से भगवान दत्तात्रेय के चौबीस गुरु, सुदामा चरित्र एवं भागवत चौतरी की प्रेरणादायी कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया।
आचार्य श्री ने भगवान दत्तात्रेय के जीवन दर्शन के माध्यम से मानव जीवन में संयम, त्याग, संतोष एवं प्रकृति से सीख लेने का संदेश दिया। वहीं सुदामा चरित्र के प्रसंग में मित्रता, सादगी और भक्ति के आदर्श स्वरूप को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

इस पावन अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजक साहू परिवार को इस धार्मिक आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, संस्कार एवं नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।
कथा के दौरान संगीतमय भजन-कीर्तन से पूरा पंडाल भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। ग्राम जेन्जरा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन कथा श्रवण हेतु उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में चमन दास, गजानंद साहू, गौतम साहू, प्रमोद साहू, करण साहू परिवार सहित ग्रामवासियो का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महेश साहू, झंगूराम साहू, टीकाराम साहू सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति पित्र शक्ति ग्राम वासी उपस्थित थे।


इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *