Breaking
29 Jan 2026, Thu

kalchakranews24 स्वास्थ्य विभाग में हुआ फेरबदल, डॉ. गार्गी यदु धमतरी तो डॉ.यु. एस. नवरत्न गरियाबंद

रानुप्रिया (रायपुर): छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने देर रात एक अहम निर्णय लेते हुए 58 मेडिकल अफसरों के तबादले का आदेश जारी कर दिया। इन तबादलों से राज्य के विभिन्न जिलों केअस्पतालों और चिकित्सा व्यवस्थाओं में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आदेश के मुताबिक- कई डॉक्टरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं,

गरियाबंद में कई नए चेहरे, धमतरी को मिला नया मेडिकल Aअफसर, जारी सूची के अनुसार- गार्गी यदु को धमतरी मेडिकल अफसर के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं कुरुद के सिविल अस्पताल में पदस्थ यू.एस. नवरत्न को गरियाबंद जिले का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) बनाया गया है।

गरियाबंद जिला अस्पताल में पदस्थ रहे डॉ.के.के. सहारे को रायपुर संचालनालय में प्रभारीसंचालक नियुक्त किया गया है। वहीं, एकमहिला चिकित्सक, जिनका नाम सूची में दर्जनहीं किया गया, उन्होंने रजिस्टर में निरंतर ड्यूटीदिखाने के बाद स्वयं के खर्च पर राजनांद गांव जिला अस्पताल में तबादला करवाया है।

गरियाबंद को मिले दो नए मेडिकल अफसर इस फेरबदल में गरियाबंद जिले में दो नए मेडिकल ऑफिसर को भी नियुक्त किया गया है, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को औरअधिक मजबूत किया जा सकेगा। देर रात आदेश की चर्चा रात करीब १२ बजे जारी इस आदेश की जानकारी सामने आते ही स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गई। आधिकारिक तौर पर किसी भी तबादले को लेकर आपत्ति या विवाद की खबर नहीं है, लेकिन विभागीय सूत्रों का कहना है कि कुछ स्थानों पर स्थानीय स्तर पर असंतोष जरूर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह कदम प्रशासनिक आवश्यकताओं और चिकित्सा सेवाओं के पुनर्सयोजन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। तबादला आदेश के तहत शेष 50 से अधिक मेडिकल अफसरों को राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थ किया गया है,


हमारी युट्यूब चैनल लिंक  https://youtube.com/@kalchakra365

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *