राजिम विधायक रोहित साहू 7 से 9 जुलाई तक मैनपाट में आयोजित प्रशिक्षण में होंगे शामिल

राजिम :- राजिम विधायक रोहित साहू के निज सचिव किशोर साहू ने बताया, छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसदों एवं विधायकों के लिए आयोजित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक मैनपाट (सरगुजा) में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रोहित साहू भी सहभागिता करेंगे। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को संगठन की विचारधारा, नीतियों और जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस अवधि में वे अपने निवास कार्यालय में नियमित जनदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकेंगे तथा पुनः 11 जुलाई से अपने निवास कार्यालय में आमजनों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
