कल्प कुंभ सफलता के लिए.. कल्पवास साधना के लिए संकल्पित हुए भक्तगण…

रानुप्रिया(रायपुर):- धर्म नगरी राजिम में पुनः इस वर्ष 2026 को कल्पवास का कार्यक्रम करने के लिए एक समिति बनाकर कल्पवास की टूटी हुई परंपरा को जोड़ते हुए लोगों से मीटिंग संपर्क पर्सनल संपर्क धार्मिक जनों से चर्चा करते हुए कार्य को संपादन करने के लिए प्रयास धूत गति से चल रहा है जिसमें लोगों का रुझान आ रहा है नहीं होना चाहिए कि होना चाहिए अधिकतर लोगों का मत है 90- 99 % लोगों का मत है कि कल्पवास होना चाहिए और आप करिए आप कर रहे हैं ऐसा लोग बोल रहे हैं जिसमें 11 पदाधिकारी का चुनाव होना है जिसमें सर्वोपरि डॉक्टर पन्नालाल वशिष्ठ रहेंगे, उनके निर्देशन में लोमश आश्रम के संचालक समिति गोकुल गिरी जी महाराज श्री श्याम साहू जी बढ़ाने वाले श्री जीवन सेन नवागांव वालों के अगुवाई में धमतरी जिले में कल्पवास का कार्य वशिष्ठ जी के निर्देशन में होगा…

इस वर्ष पूर्व की तरह लोमश ऋषि में कल्पवास किया जाएगा साथ ही राजीव में भी घटोरिया माता मंदिर के पास गायत्री मंदिर के समीप नदी में नीचे की ओर मंच पर जाता है उसे स्थान पर डोम बनाकर किया जाएगा ऐसा चर्चा किया गया और निर्णय लिया गया निर्णय लेने में और सुझाव के लिए बैठक 2 जनवरी और 3 जनवरी को क्रमशः 2:00 बजे के बाद लोमस ऋषि में दोनों दिन बैठक किया जाएगा आप लोग ज्यादा से ज्यादा धर्म प्रेमी आस्था सनातन को जो मानते हैं वह सभी लोगों का स्वागत है बैठक 2:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें पदाधिकारी का तीनों जिलों का व्यक्तियों को लिया जाएगा जो कार्य में सहयोग करेंगे जो कर्मयोगी हैं अपने धर्म को समझते हैं वह व्यक्ति यह कार्य करने में अपना योगदान समय दे रहे हैं।
इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..



