रानुप्रिया(रायपुर):- लोमश ऋषि आश्रम, कल्पवास में, बसंत पंचमी एवं व्रत बंध आज 23 जनवरी 26 को कलप वासियों ने धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा, आरती, भोग, प्रसाद आदि करने के बाद 1 घंटे का प्रातः कालीन सत्र में भजन कीर्तन हुआ। बसंत पंचमी के दिन सिद्धेश्वरा नन्द महाराज ने बटुकों का उपनयन संस्कार भी संपन्न कराया । आज लोमश ऋषि आश्रम में पैर रखने को भी जगह नहीं थी । लगभग 50 बटुकों का उपनयन संस्कार यहां संपन्न हुआ प्रत्येक बटुकों के साथ तीन चार उनके परिजन आए हुए थे, जिसके कारण दो ढाई सौ लोग यहां उपस्थित थे।

सायं 4:00 बजे आए हुए लोगों के लिए भोजन व्यवस्था भी यहां पर की गई थी । हरि दर्शन के बाद बटुकों की बारात भी निकाली गई । आज सवेरे से रात तक लोमस ऋषि आश्रम में लोगों का आना-जाना लगा रहा। शाम 6:00 बजे आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ आज का कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..



