Breaking
29 Jan 2026, Thu

रानुप्रिया(रायपुर):– राजिम विधायक रोहित साहू गुरुवार को ग्राम बारूका में जय माँ शाकम्भरी पैरी गंगा परिक्षेत्र मरार (पटेल) समाज द्वारा आयोजित माँ शाकम्भरी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। बारुका पहुंचने पर जनपद सदस्य भीम निषाद एवं टिकेश्वर पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों व पटेल समाज के लोगों ने विधायक का आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया। इस दौरान जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई, वहीं मरार पटेल समाज द्वारा सब्जियों से तौलकर विधायक का अभिनंदन किया गया। विधायक रोहित साहू ने समाज द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार जताया, उन्होंने माँ शाकम्भरी की पूजा-अर्चना की तथा जन्मोत्सव को लेकर पटेल समाज को शुभकामनाएं दीं।

मेहनती और परोपकारी है पटेल समाज – रोहित साहू

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि पटेल (मरार) समाज अत्यंत मेहनती एवं परोपकारी समाज है, जो मानव समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करता है। शुद्ध एवं ताजी सब्जियों की उपलब्धता इसी समाज की देन है। उन्होंने कहा कि माँ शाकम्भरी का अवतरण मानव समाज की रक्षा के लिए हुआ था और आज पटेल समाज उनके उद्देश्यों को आगे बढ़ा रहा है।

इस दौरान विधायक ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का भी बखान किया। उन्होंने कहा की हमारी विष्णु देव सरकार ने मोदी की गारंटी पूरी की। लंबित 18 लाख आवास की स्वीकृति दी। महतारी वंदन का लाभ माता-बहनों को मिल रहा। गांव गांव गली गली घर घर तक विकास पहुंचाने का काम सरकार कर रही हैl

विधायक ने दी एक साथ कई सौगात

मौके पर विधायक रोहित साहू ने ग्रामीणों की मांग पर सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये, टीना शेड निर्माण, मोहरा एवं कचना मंदिर में यात्री प्रतीक्षालय, एक हैंडपंप, विजयनगर – जटमई – तुइयामुड़ा में सड़क व पुलिया निर्माण तथा आश्रित ग्राम बरेठिनकोना में बिजली व्यवस्था के लिए त्वरित प्रयास की घोषणा की।

इसके पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मरार समाज के पूर्व अध्यक्ष रोशन लाल पटेल ने समाज की गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह समाज सम्राट अशोक, महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले जैसे महान विभूतियों की परंपरा से जुड़ा है। मरार समाज सदैव परोपकार और सेवा भाव से कार्य करता आया है। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर एवं जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, पैरी गंगा परिक्षेत्र पटेल समाज अध्यक्ष गोविंद पटेल, भाजपा जिला मंत्री सुरेंद्र सोनटेके, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, धनराज विश्वकर्मा, जनपद सदस्य भीम निषाद, सरपंच श्रीमती गैंदीबाई रामचरण कंवर, ग्राम पटेल कार्तिकराम ध्रुव सहित बड़ी संख्या में पटेल मरार समाज के लोग एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *