Breaking
29 Jan 2026, Thu

kalchakranews24 विधायक राजिम जनता से रूबरू होने निकल पड़ते है पैदल, निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्ता सहित समय में पूर्ण करने का दिए निर्देश…

जिला गरियाबंद :- स्थानीय विधायक रोहित साहू ने राजिम नगर पंचायत के अनेक वार्डों में चल रहे कार्यों का नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कार्य स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान फिंगेश्वर मार्ग में हो रहे नाली निर्माण कार्य से निरीक्षण की शुरुआत की। इसके बाद सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन, शौचालय निर्माण, मंगल भवन, शेड निर्माण, राशन दुकान, पुस्तकालय भवन निर्माण आदि का निरिक्षण किया। सभी प्रगतिरत निर्माण कार्यों की समीक्षा कर विधायक रोहित साहू ने निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को गुणवत्तापूर्वक कार्य करने व समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। नाली निर्माण का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व पानी की निकासी का संपूर्ण बंदोबस्त हो जानी चाहिए ताकि नागरिकों को कोई दिक्कत न हों। इन नालियों की नियमित साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने व सतत निगरानी करने की बात भी विधायक ने कही। इन निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा इन सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या कार्य में अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि संपूर्ण राजिम विधानसभा का समग्र विकास एवं उन्नयन हमारा कर्तव्य है, जिसके निर्वहन हेतु हम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, पार्षद टंकू सोनकर, भारत यादव, सोमनाथ पटेल, सुरेश पटेल, अजय पटेल, उत्तम निषाद, सी एम ओ मनीष गायकवाड़, इंजीनियर एवं सभी ठेकेदार उपस्थित रहे।

ताज़ी, हेल्दी, स्वादिष्ट केक आपके खुशियों के अवसर पर आर्डर करें… 8817778421

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *