Breaking
13 Dec 2025, Sat

kalchakranews24 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवीन भवन के भव्य निर्माण कार्य का विधायक रोहित ने किया भूमिपूजन

रानुप्रिया(रायपुर):- नगर पंचायत कोपरा में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सर्वसुविधायुक्त नए भवन का राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू एवं अतिथियों ने विधि-विधान से भूमिपूजन किया। उक्त भवन लगभग 50 लाख रुपए की लागत से भाटापारा वार्ड में बनेगी। पूर्व में कोपरा में ही दो अलग अलग स्थानों पर संचालित था जिसमें प्राथमिक माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन अलग-अलग स्थानों पर संचालित थे जिसके कारण संचालन समिति तथा विद्यार्थियों को भी परेशानी होती थी, अब यहां शिक्षा के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है तथा शुभ मुहूर्त पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रस्तावित भव्य भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ…

इस अवसर पर राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष रूपनारायण साहू, भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष तारणी सेन, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपी ध्रुव, पार्षदगण समाज के गणमान्य नागरिक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही..

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू ने विद्यालय के निर्माण कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं…

उन्होंने कहा- शिक्षा ही राष्ट्र के भविष्य की आधारशिला है। यह नया विद्यालय न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देगा, बल्कि उनमें भारतीय संस्कृति और मूल्यों का भी संचार करेगा। सरस्वती शिशु मंदिर हमारी परंपराओं के बीजारोपण का केंद्र है जहां बाल्यकाल से ही बच्चों में सनातन संस्कृति का पाठ पढ़ाया जाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने अपने संबोधन में बताया कि यह नया भवन वृहद कक्षाओं, आधुनिक सुविधाओं और खेल मैदान जैसी सुविधाओं से युक्त होगा, जो विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान करेगा। भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि उनका लक्ष्य इसे क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक केंद्र बनाना है। नया विद्यालय भवन छात्रों की बढ़ती संख्या और शैक्षिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से इसका उपयोग शुरू किया जा सके। यह भूमिपूजन समारोह क्षेत्र के लोगों के लिए एक उत्साह और गर्व का क्षण था, जिसने भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की नींव रखी है।

इस अवसर पर कमलेश साहू, नोगेश्वर साहू,कृष्णानंद सेन, अजय साहू, दिनेश साहू, उमाशंकर साहू, झामन साहू सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों तथा नगरवासियों की उपस्थिति रही।


इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *