मान्यवर संत समाज सविनय निवेदन, इस प्रगतिशील शांत छत्तीसगढ़ को विवादों में ना डालें

जब से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शीर्ष स्थल “पचपेड़ी नाका चौक” का नामांतरण संबंधित दावा-आपत्ति सूचना जारी हुआ है, तब से पूरे राज्य में अंदरूनी खलबली मची हुई है, मांग करने वाले संत समाज का हम सम्मान करते हैं…पर…??
आध्यात्मिक चमत्कारिक करुणामई ज्ञान मार्ग के पथ प्रदर्शक संत बाबा गोदड़ी वाला के धर्मपथ परोपकारी न्याय प्रियता से हम सब अच्छी तरह से वाकिफ हैं…जहां संत बाबा गोदड़ी वाला हर व्यक्ति की आत्म शांति और आत्म साक्षात्कार पर विशेष ध्यानाकर्षण आशीर्वाद दिया है.. उनके धाम (गुरुद्वारे) में भी उनके अनुयाई यही बातें शबद-कीर्तन के माध्यम से बताते हैं…
तो भला ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को तोड़-मरोड़ कर थोड़ी लोकप्रियता वास्ते, परोपकारी ज्ञानमार्गी पथप्रदर्शक महान संत के नाम को विवादों में घेर कर उस महान आत्मा को ठेस क्यों पहुंचाया जा रहा हैं…?? कृपया करके आप सभी से सविनय निवेदन है- पचपेड़ी नाका का नाम परिवर्तन करने का दावा वापस ले.. आपका एक इस भूल से पूरे छत्तीसगढ़ में अराजकता का वातावरण बन सकने का अंदेशा है….

मान्यवर ट्रस्ट कमेटी के संत गण.. आप सम्मानित गण कभी इन बातों पर विचार किया हैं कि आपका एक ऐसा निर्णय.. जिससे पूरे छत्तीसगढ़ वासियों के अधिकांश छत्तीसगढ़िया को किस कदर ठेस पहुंच रही हैं…??
पचपेड़ी नाका का ऐतिहासिक नाम–
“भक्त माता राजिम चौक” के नाम से जाना जाता था.. क्योंकि इसी स्थान से दक्षिण की ओर सबसे प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम राजीव लोचन मंदिर कुलेश्वर महादेव एवं लोमस ऋषि धाम स्थापित है.. बाद में इस स्थान का नाम “पचपेड़ी नाका” पड़ा..

मेरा भी आपत्ति स्वीकार करें (रायपुर पचपेड़ी नाका का नामकरण परिवर्तन सम्बंधित)
कृपया इसका नाम परिवर्तन ना करें, अगर करने की भी जिज्ञासा है तो “भक्त माता राजिम” के नाम से ही नामकरण रखी जाए.. (पत्रकार: प्रवीण छत्तीसगढ़िया राजिम-९९०७०८०१००)
हमारी अन्य वेब-
🎥 हम दिखाते आपको खोजी एवं विश्वसनीय खबर-Kalchakra 365 में💥*——————-
हमारी अन्य वेब पोर्टल खबरें..
👉🏻 thirdeyevision.in
👉🏻 kalchakranews24.org
☎️9907080100