रानुप्रिया(रायपुर):– राज्य की जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा और विधायी कार्यों में व्यस्तता के चलते छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इन दिनों जारी है, इसी कारण राजिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रोहित साहू का नियमित जनदर्शन कार्यक्रम अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार- राजिम विधायक रोहित साहू प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं शुक्रवार को जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों से सीधा संवाद करते रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र के लोग अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं जनहित से जुड़ी समस्याएं सीधे विधायक के समक्ष रखते थे, जिनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए जाते थे।
विधानसभा शीतकालीन सत्र में क्षेत्र एवं राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा, प्रश्नोत्तर एवं विधायी दायित्वों के निर्वहन के कारण विधायक श्री साहू की व्यस्तता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। विधायक रोहित साहू के निज सहायक किशोर साहू ने जानकारी दी कि जैसे ही विधानसभा सत्र का समापन होगा, जनदर्शन कार्यक्रम पुनः पूर्व निर्धारित दिनों में शुरू किया जाएगा।
इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..



