Breaking
29 Jan 2026, Thu

kalchakranews24 मानव कल्याण के लिए किया जा रहा है यह धार्मिक अनुष्ठान..(नीलकंठेस्वर शिव मंदिर में तीन दिवसीय मानस अनुष्ठान)

श्री नीलकंठ मंदिर बढाई पारा नवापारा में तीन दिवसीय मानस अनुष्ठान का आयोजन दिनांक 9 जून 10 जून एवं 11 जून 2025 में किया गया है। संसार को भवसागर कहा जाता है ,इसमें मोह बंधन में पड़कर अनेक जीव कई योनियों की जीवन शैली को अपनाकर उन सारे जीवों की योनियों के दुख को भोगता है, एक दुर्गुण सारे सद्गुण को नष्ट कर जीव को कलि काल के बड़े बंधन में बांधकर मुक्ति से वंचित करता है ,मुक्ति प्राप्ति के लिए भक्ति अनिवार्य है,भक्ति से ज्ञान वैराग्य की प्राप्ति होती है ,ज्ञान वैराग्य से मुक्ति की प्राप्ति संभव है, तो मात्र रसावतार पर ब्रह्म परमात्मा के नाम संकीर्तन/ मंत्र जाप /यज्ञ /ध्यान /धरना /समाधि /सत्य वास्तविक आदि से

इसी बात को स्मरण कर यह पवन तीन दिवसीय कार्य क्रम श्री नीलकंठ मंदिर में संपन्न हो रहा है। इसमें आपदा निवारण, मनोकामना ,पितृ मोक्ष, शरीर कष्ट निवारण ,भौतिक साधनात्मक ,आध्यात्मिक मार्ग दर्शन उन्नति हेतु कर्मकांड के अलावा जीवन के विभिन्न समस्याओं का मार्गदर्शन भिन्न-भिन्न साधकों के द्वारा दिया जाएगा। आप सभी भक्ता नुरागी सपरिवार अपने इष्ट मित्रों सहित श्री नीलकंठ मंदिर में पहुंचे एवं इस दिव्य अनुष्ठान के स्थल दर्शन कर ,अपने जीवन का सदुपयोग करते हुए पुण्य को अपने खाते में जमा करें।

स्वागतोतसुक संत श्री शत्रुघ्न जी,संत श्री महेंद्र जी, संत किरत जी, सहयोगी ओंकार सिंह ,कमल निषाद ,भक्तिन श्रीमती सीताबाई, अगासा बाई, आयोजक /प्रायोजक डॉ वशिष्ठ श्री पन्नालाल तेली ,सेवानिवृत्ति कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक नवापारा एवं प्रमुख यजमान डॉ रमाकांत महाराज, हेमलता शर्मा, मनीष शर्मा, पूजा पांडेय नवापारा नगर है।

https://www.instagram.com/miss_shivanipatel?igsh=MzV6eXAxZXJpamo1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *