Breaking
29 Jan 2026, Thu

Vande Bharat Metro: PM मोदी आज देश की पहली वंदे मेट्रो सर्विस को दिखाएंगे हरी झंडी

नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद दौरे पर हैं, साथ ही वह आज देश को पहली वंदे भारत मेट्रो सेवा भुज और अहमदाबाद के बीच शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री आज कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो रेल सेवा के दूसरे फेज का शुभारंभ करेंगे और वंदे मेट्रो की सवारी करेंगे। वहीं अहमदाबाद में कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी नागपुर से सिकंदराबाद कोल्हापुर से पुणे आगरा कैंट से बनारस दुर्ग से विशाखापत्तनम पुणे से हुबली वाराणसी से दिल्ली

जानें टाइमिंग

पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो सर्विस 9 स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी। यह 5.45 घंटे में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह भुज से सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी।

PM मोदी गांधीनगर को देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में गांधीनगर में ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टमेंट मीट एंड एक्सपो 2024 का उद्घाटन और अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *