३१ मई से संभाग स्तर आंदोलन रहेगा जारी
मंत्रालय घेरन निकले शिक्षकों को पुलिस ने ब्रिज के पास रास्ते में बैरिकेड लगाकर रोक दिया, प्रदर्शनकारियों ने विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण को निरस्त करने सोना साहू की दर्ज पर प्रदेश के 1 लाख से अधिक शिक्षकों को एरियर्स सहित क्रमोन्नत वेतनमान देने, प्रथम सेवा करना करते हुए पुरानी पेंशन बहाली सहित समस्त लाभ देने, प्रशिक्षितों को प्रमोशन के लिए बीएड की अनिवार्यता में छूट देने तथा अन्य मांगों के प्रति शासन का ध्यान आकर्षित करने सड़क पर उतरे

२५ हजार से भी ज्यादा शिक्षक शिक्षिका आंदोलन करने पहुंचे मंत्रालय
युक्तियुक्तकरण के विरोध में प्रदेश भर के 23 शिक्षक संगठनों ने पूरे दमखम के साथ बुधवार को नया रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर जमकर प्रदर्शन किया, हजारों की संख्या में मंत्रालय गिरने धरना स्थल पहुंचे आंदोलनकारी ने पहले धरना स्थल सभा ली, इसके बाद मंत्रालय घेरने निकले। शिक्षकों के प्रदर्शन और मंत्रालय खेलने की मंशा को देखते हुए थ्री लेयर में पुलिस के जवान बेरिकेट लगाकर मौजूद रहे, इसके बावजूद प्रदर्शनकारी पहला लेयर ब्रेक कर आगे बढ़ गए, पर दूसरा और तीसरा लेयर वे तोड़ नहीं पाए, ब्रिज के पास पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया, शिक्षकों ने अपनी मांगों के संबंध वहीं पर जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, शिक्षकों का कहना है कि युक्ति युक्त कारण का फैसला सरकारी स्कूलों को कमजोर करने की कोशिश है।

सचिव स्तरीय वार्ताविफल शिक्षा सचिव के बुलावे पर 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मंत्रालय में शिक्षा सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी के साथ वार्ता की, सूत्रों के मुताबिक वार्ता विफल रही, शिक्षक साझा मंच ने 31 में से संभाग स्तरीय क्रमिक हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और सर्व शिक्षण साझा मंच के संचालक राज नारायण द्विवेदी ने कहा कि राज्य सरकार का विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हाई स्कूल वह हायर सेकेंडरी स्कूलों में विषय आधारित शिक्षकों के अलावा दर्ज संख्या के आधार पर शिक्षकों की वृद्धि 2009 के सेटअप अनुसार होनी चाहिए, युक्तियुक्तकरण तथा उसके मापदंड व विसंगतियों का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और स्कूल शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।
बने रहे हमारे साथ: भ्रष्टाचार का होगा बड़ा खुलासा👇🏼







