Breaking
30 Jan 2026, Fri

दर्शकों की भारी डिमांड पर गुस्ताख़ इश्क़ का गाना समय से पहले रिलीज़

वेब-डेस्क :- मनिष मल्होत्रा की फ़िल्म गुस्ताख़ इश्क़ का पहला गाना ‘उल जलूल इश्क़’ दर्शकों की भारी डिमांड पर अब तय समय से पहले रिलीज़ किया जा रहा है। टीज़र को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद मेकर्स ने इसका इंतज़ार ख़त्म कर दिया है और गाना 16 सितम्बर 2025 को रिलीज़ होगा।

फ़िल्में उनके जुनून का हिस्सा
सिनेमा हमेशा से मनिष मल्होत्रा की पहली प्रेरणा रहा है – ड्रामा, सपनों और सदाबहार खूबसूरती की दुनिया जिसने उनकी रचनात्मक यात्रा को आकार दिया। डिज़ाइन और फैशन में आइकन बनने से पहले ही फ़िल्में उनके जुनून का हिस्सा थीं। अब गुस्ताख़ इश्क़ के ज़रिए, जो नवंबर 2025 में रिलीज़ होगी, मल्होत्रा अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ Stage5 प्रोडक्शन के बैनर तले बतौर प्रोड्यूसर एक नया सफर शुरू कर रहे हैं।

नेशनल अवॉर्ड विजेता शिल्पा राव और सोलफुल पापोन की आवाज़ में गाया गया यह गाना फ़िल्म के इमोशंस और रोमांस को बख़ूबी पेश करता है।

चर्चित फिल्मों में से एक – गुस्ताख़ इश्क़
फातिमा सना शेख, विजय वर्मा और नसीरुद्दीन शाह जैसे शानदार कलाकारों से सजी गुस्ताख़ इश्क़ क्लासिक कहानियों के जादू को फिर से सामने लाती है और साथ ही भारतीय सिनेमा के भविष्य की ओर साहसिक क़दम बढ़ाती है। अपनी ग्लैमर और शाही स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले मल्होत्रा इस फ़िल्म से कहानी को सबसे आगे रख रहे हैं। यह फ़िल्म कच्ची, सच्ची और बिलकुल अलग है – और 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है।वेब-डेस्क :- मनिष मल्होत्रा की फ़िल्म गुस्ताख़ इश्क़ का पहला गाना ‘उल जलूल इश्क़’ दर्शकों की भारी डिमांड पर अब तय समय से पहले रिलीज़ किया जा रहा है। टीज़र को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद मेकर्स ने इसका इंतज़ार ख़त्म कर दिया है और गाना 16 सितम्बर 2025 को रिलीज़ होगा।

फ़िल्में उनके जुनून का हिस्सा
सिनेमा हमेशा से मनिष मल्होत्रा की पहली प्रेरणा रहा है – ड्रामा, सपनों और सदाबहार खूबसूरती की दुनिया जिसने उनकी रचनात्मक यात्रा को आकार दिया। डिज़ाइन और फैशन में आइकन बनने से पहले ही फ़िल्में उनके जुनून का हिस्सा थीं। अब गुस्ताख़ इश्क़ के ज़रिए, जो नवंबर 2025 में रिलीज़ होगी, मल्होत्रा अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ Stage5 प्रोडक्शन के बैनर तले बतौर प्रोड्यूसर एक नया सफर शुरू कर रहे हैं।

नेशनल अवॉर्ड विजेता शिल्पा राव और सोलफुल पापोन की आवाज़ में गाया गया यह गाना फ़िल्म के इमोशंस और रोमांस को बख़ूबी पेश करता है।

चर्चित फिल्मों में से एक – गुस्ताख़ इश्क़
फातिमा सना शेख, विजय वर्मा और नसीरुद्दीन शाह जैसे शानदार कलाकारों से सजी गुस्ताख़ इश्क़ क्लासिक कहानियों के जादू को फिर से सामने लाती है और साथ ही भारतीय सिनेमा के भविष्य की ओर साहसिक क़दम बढ़ाती है। अपनी ग्लैमर और शाही स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले मल्होत्रा इस फ़िल्म से कहानी को सबसे आगे रख रहे हैं। यह फ़िल्म कच्ची, सच्ची और बिलकुल अलग है – और 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *