रैली निकालकर बहुजन समाज पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सौपे ज्ञापन

गरियाबंद-राजिम: वर्तमान भाजपा सरकार शिक्षा विभाग द्वारा युक्ति युक्त कारण की नीति के तहत 10463 विद्यालयों को बंद करने का लिया गया निर्णय बहुत ही अविवेकपूर्ण है, जिसका भयानक दुष्परिणाम शिक्षा विभाग पर पड़ेगा और खामियाजा इस देश के मूल निवासी एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ेगा।

बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई गरियाबंद द्वारा महामहिम राज्यपाल को कलेक्टर, एसडीएम राजिम को ज्ञापन सौपकर छत्तीसगढ़ सरकार के दमनात्मक नीति का विरोध किया गया।
1) नामदास मारकंडे जी “जिला प्रभारी बसपा”
२) हीरेंद्र कुमार धृतलहरे “जिला अध्यक्ष बसपा”
३) राकेश कुमार भारती “राजिम विधानसभा अध्यक्ष”
४) ज्ञानिक दास गायकवाड़ “राजिम विधानसभा सचिव”
५) ढेलू चंदेल “पोखरा सेक्टर प्रभारी”
दिलीप कुमार सोनवानी, युवराज भारती जामगांव, इंद्र कुमार, कोमल बंदे आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने राजिम पहुंचकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एसडीएम साहब को ज्ञापन सौपा
🐘🐘🐘🐘🐘👍👍👍👍💪💪💪💪💥💥💥💥💥🔥🔥🔥🔥⚡⚡⚡⚡🙏🙏🙏
हमारी अन्य खबरे…👇🏼



